The Shivani College has been established with the objective of providing Social Service and Self – Employment to the Youth of the Shahdol Division and nearby areas by providing them Education and Training in Nursing, Paramedical and Various Vocational Courses. The Organization is run by Vikalp Shiksha and Vikas Samiti Shahdol.
शिवानी कॉलेज, शहडोल की स्थापना शहडोल जिले के छात्र/छात्राओं को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे नर्सिंग, पैरामेडिकल, कम्प्यूटर तथा मैनेजमेंट इत्यादि में प्रशिक्षित कर उन्हें समाज सेवी तथा स्वरोजगारोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से की गयी है, जिसका संचालन विकल्प शिक्षा एवं विकास समिति द्वारा किया जाता है। शहडोल संभाग अन्य संभागो की अपेक्षा शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है तथा यहाँ अधिकाधिक रुप से पिछड़े व आदिवासी वर्गों का निवास है।
इन वर्गों के छात्र/छात्राओ को व्यावसायिक शिक्षा नर्सिंग, पैरामेडिकल उच्च शिक्षा व कम्प्यूटर कोर्स में अध्ययन हेतु दूर न जाना पड़े, इसके लिये एक अनूठा प्रयास किया गया है, ताकि छात्र/छात्रायें इन पाठ्यक्रमों में रोजगार प्राप्त कर सकें, अथवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें।