shivani_inst@yahoo.co.in +91- 07652 231 702
Shivani College

Paramedical

Home >Paramedical

D.X-Ray (Diploma in X-Ray Radiology Technician)

Elig.- 12th(Bio), Dur.- 02 Years 100% Scholarship to ST/SC category Students of MP

रेडियोलॉजी एक ऐसा विज्ञान है जिसमें एक्स-रे अथवा अन्य उच्च क्षमता रेडिएशन द्वारा बीमारी की जॉच एवं उपचार किया जाता है। रेडियोलॉजी विभाग में मूलतः शरीर के अंदरुनी अंगों की संरचना एवं उनमें परिवर्तन का अध्ययन किया जाता है। रेडियोलॉजी विभाग के कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट जैसे - एक्स-रे, सोनोग्रॉफी, सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई. इत्यादि।

D.Pharma(Ayurved) Diploma in Ayurved Pharmacy

Eligibility - 12th(Bio), Dur.- 02 Years

आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा अत्यंत प्राचीन एवं गंभीर असाध्य रोगों से भी छुटकारा दिलाने में सक्षम है। आज के समय में मानव जीवन की गति इतनी तीव्र हो गई है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों का ध्यान ही नहीं जाता है, और कई बार इंसान अंजाने में कई ऐसी गंभीर बीमारियों से घिर जाता है जिसमें एलोपैथी चिकित्सा कारगर नहीं होती है। उस स्थिति में भी आयुर्वेद चिकित्सा बेहद कारगर साबित होती हैं तथा इंसान का जीवन बचाती हैं। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में आयुर्वेद आज भी अग्रणी है। प्रतिदिन दिनचर्या की भागदौड़ भरी जीवन-शैली के बीच रोज कुछ समय योग करके मनुष्य एक लंबी और स्वस्थ जिंदगी जी सकता है। इस तरह आज की जीवन-शैली में सुधार हेतु एक प्रशिक्षित आयुर्वेद चिकित्सक की बहुतायत में मांग है।

OT Tech. (Operation Theater Technician)

Elig.- 12th(Bio), Dur.- 01 Year 100% Govt. Scholarship to ST/SC/OBC category students of M.P.

ओटी टेक्निशियन कोर्स ऑपरेशन थिएटर चिकित्सा से संबंधित एक कोर्स है। जिसे Certificate Course के माध्यम से किया जा सकता है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी को ऑपरेशन थिएटर के उपकरणों को प्रयोग करना, उन्हें नियंत्रित करना तथा ऑपरेशन थिएटर को ऑपरेशन के लिए तैयार करना इत्यादि प्रकार के कार्य करने सिखाए जाते हैं।

B.Pt.(Bachelor of Physiotherapy)

फिजियोथैरेपी एक औषधिमुक्त (Drug Free) शरीर निरोग रखने की पद्धति है। फिजियोथैरेपिस्ट एक ऐसे विशेषज्ञ हैं जो सभी वर्ग के रोगी के शारीरिक अक्षमताओं की जांच तथा इलाज कर उनकी शारीरिक क्रिया में हो रही बाधा को दूर करते हैं। विशेषतः सर्वाइकल, न्यूरोलाजिकल व आर्थोपेडिक समस्याओं से परेशान लोगों के लिये फिजियोथैरपी एक वरदान के रुप में सामने आई है क्योंकि इन समस्याओं से ग्रसित मरीजों को दवाओं के साथ साथ फिजियोथैरपी के द्वारा रिहैबिलिटेशन कराया जाता है जिससे मरीज को संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल सके। फिजियोथैरपी में कई तरह के विशेषतायें होती हैं जैसे हड्डी संबंधी, बच्चों से संबंधी रोग, स्त्रियों के रोग, खेलकूद के दौरान होने वाली गंभीर चोंट, मांसपेशियों में खिंचाव, गर्दन के रोग और पक्षाघात लकवा समेत कई गंभीर बीमारियां फिजियोथैरपिस्ट की सेवायें लेने से ठीक हो सकती हैं।

DMLT (Diploma in Medical Laboratory Technology)

*पैथालॉजी D.M.L.T* Eligibility - 12th(Bio), Duration- 02 Years

पैथालॉजी का क्षेत्र अत्यधिक व्यापक है जिसमें मानव शरीर के अंदर के सभी प्रकार के टिश्यू एवं लूड्स की संरचना एवं उसमें परिवर्तन का अध्ययन किया जाता है। शरीर के अंदर बीमारी की वजह उसकी पैथालॉजिकल जांच से ही जाना जाता है तथा उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर ही कोई भी चिकित्सक मरीज का इलाज करता है। वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के रुप में सामने आई है जिसकी जांच भी पैथालॉजी विभाग में ही होती है। वर्तमान में पैथालॉजी लैब में कार्य करने हेतु अत्याधिक लैब टेक्नीशियन की शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया जारी है, और कोई भी लैब टेक्नीशियन आसानी से रोजगार से जुड़ सकता है। पैथालॉजी में कई विभाग होते है - जैसे माइक्रोबायोलॉजी, क्लीनिकल, बायोकेमिस्ट्री, फॉरेंसिक, हीमैटोलॉजी, हिस्टोपैथालाजी, मॉलिक्युलर, सर्जिकल पैथालॉजी।

**It is free for ST/SC/OBC category as 100% scholarship as per MP Govt. schemes.

BMLT (Bachelor of Medical Laboratory Technology)

*पैथालॉजी B.M.L.T. / D.M.L.T*

पैथालॉजी का क्षेत्र अत्यधिक व्यापक है जिसमें मानव शरीर के अंदर के सभी प्रकार के टिश्यू एवं लूड्स की संरचना एवं उसमें परिवर्तन का अध्ययन किया जाता है। शरीर के अंदर बीमारी की वजह उसकी पैथालॉजिकल जांच से ही जाना जाता है तथा उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर ही कोई भी चिकित्सक मरीज का इलाज करता है। वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के रुप में सामने आई है जिसकी जांच भी पैथालॉजी विभाग में ही होती है। वर्तमान में पैथालॉजी लैब में कार्य करने हेतु अत्याधिक लैब टेक्नीशियन की शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया जारी है, और कोई भी लैब टेक्नीशियन आसानी से रोजगार से जुड़ सकता है। पैथालॉजी में कई विभाग होते है - जैसे माइक्रोबायोलॉजी, क्लीनिकल, बायोकेमिस्ट्री, फॉरेंसिक, हीमैटोलॉजी, हिस्टोपैथालाजी, मॉलिक्युलर, सर्जिकल पैथालॉजी।

**It is free for ST/SC/OBC category as 100% scholarship as per MP Govt. schemes.

Department Contact Info

B.Sc. Nursing & G.N.M.

1Shivani Paramedical College
----

+91- 07652 231 702
shivani_inst@yahoo.co.in

Mon – Fri 9:00A.M. – 5:00P.M.

Student Resources